Ticker

6/recent/ticker-posts

1092 युवा करेंगे पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान,कलेक्टर ने प्रेस वार्ता कर चुनाव प्रक्रिया की प्रदान की जानकारी।



उमरिया।जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर पंचायतों के आम चुनाव में 1092 युवा पहली बार मतदान करेंगे,शनिवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता कर चुनाव प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई इस दौरान अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के करकेली एवं पाली जनपद क्षेत्र में 26 जून  एवं 1 जुलाई को मानपुर में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।


जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंचों की निर्वाचन प्रक्रिया के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है,कलेक्टर ने बताया है कि पंच सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु जिले की 236 ग्राम पंचायतों हेतु कुल 23 कलस्टर बनाये गए हैं जिसमे करकेली में 11,मानपुर में 8 एवं पाली में 4 हैं।जिले में 10 जिला पंचायत सदस्य,62 जनपद पंचायत सदस्य,236 सरपंच,एवं 3681 पंचों के चुनाव होने हैं जिसके संपादन के लिए 717 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिले में पंचायत चुनाव में कुल 389255 मतदाता हिस्सा लेंगे जिसमे 199560 पुरुष एवं 189693 महिला मतदाता शामिल हैं।त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2022 की शिकायतें प्राप्त करने हेतु कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जहां शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं कंट्रोल रूम में शिकायत 07653-222988,222030 नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ