Ticker

6/recent/ticker-posts

नाम निर्देशन प्राप्त करने करने हेतु सहा रिटर्निग आफीसर नियुक्त

उमरिया  - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के लिए उप केन्द्रों मे जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर के सरपंच एवं पंच पद हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए पूर्व मे जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए सहायक रिटर्निग ऑसीसर नियुक्त किया गया है। 

 उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत करकेली मे प्रस्तावित भवन सामुदायिक भवन बिलासपुर में बनाएं गए नाम निर्देशन प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु के आर डावर उपंयत्री लोक निर्माण विभाग को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। इसी तरह सामुदायिक भवन - 13 सलैया के लिए ए के श्रीवास्तव उपयंत्री लोक निर्माण विभाग, पंचायत भवन लोढ़ा के लिए रंजीत गोकुलपुरे उपयंत्री लोनिवि, पंचायत भवन बांका के लिए बृजेश सिंह पशु चिकित्स सहायक शल्यज्ञ, पंचायत भवन निगहरी के लिए खेलन सिंह आर्मो उपयंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत भवन करकेली के लिए टीबी सिंह उपंयत्री ग्रा0यां0से0, पंचायत भवन मझगवां - 61 के लिए योगिता सिंह उपयंत्री लोनिवि, पंचायत पंचायत घुलघुली के लिए डा एच पी शुक्ला पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ पिनौरा, पंचायत भवन सस्तरा के लिए आशुतोष शर्मा उपयंत्री जल संसाधन विभाग तथा पंचायत भवन कोहका - 82 में बनाएं नाम निर्देशन प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु राजेश्वरी मरकाम नायक पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ चंदिया को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है।

 इसी तरह जनपद पंचायत पाली में प्रस्तावित भवन सामुदायिक भवन मलियागुड़ा में नाम निर्देशन प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु डा0 डी पी द्विवेदी पशु चिकित्सक सहा0 शल्यज्ञ पाली की ड्युटी लगाई गई है। इसी तरह पंचायत भवन घुनघुटी के लिए डा जी एस पेन्ड्रों पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ घुनघुटी, सामुदायिक भवन अमिलिहा के लिए टी ए खान उपयंत्री जल संसाधन विभाग  तथा ग्राम पंचायत भवन बकेली के लिए डा प्रदीप सिंह पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ चौरी के लिए सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है। 

 इसी प्रकार जनपद पंचायत मानपुर में पंचायत भवन इंदवार में बनाए गए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु प्रस्तावित भवन पंचायत भवन चिल्हारी के लिए नीरज कुमार द्विवेदी उपयंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। इसी तरह पंचायत भवन चिल्हारी के लिए डा विपिन चंद्र आदर्श पशु चिकित्सक, पंचायत भवन अमरपुर के लिए गुलाब ंिसह उपयंत्री गुलाब सिंह, पंचायत भवन पनपथा के लिए डा कीर्ति देवी गोयल पशु चिकित्सक सहा0 शल्यज्ञ चंसुरा, जनपद पंचायत भवन मानपुर के लिए उद्यान शर्मा उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, पंचायत भवन बिजौरी के लिए राजनारायण सिंह परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना मानपुर, पंचायत भवन ताला के लिए डा दानबहादुर सिंह पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ ताला, पंचायत भवन पिपरिा के लिए पुन्नी बाई प्रजापति विकासखण शिक्षा अधिकारी को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि सभी सहायक रिटर्निग आफीसर राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अधिसूचना अनुसार प्रस्तावित भवन में नियत तिथि व समय पर उपस्थित रहकर रिटर्निग आफीसर पंचायत के निर्देशन मे नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे तथा नाम निर्देशन पत्रांे की संवीक्षा कर प्रीतक आवंटन का कार्य संपादित करेंगे। उन्होंने कहा है रिटर्निग आफीसर से नाम निर्देशन संबंधी समस्त सामग्री फार्म आदि प्राप्त करना सुनिश्चित करें जिससे 30 मई से अपने आवंटित कलस्टर में उपस्थित रहकर नाम निर्देशन प्राप्त करनें की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ