Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम आवास योजना में अपात्रों को लाभ दिए जाने का खुलासा,रोजगार सहायक की मनमानी उजागर।


उमरिया जिले में गाइड लाइन के विपरीत दिया गया अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ,संभागीय कमिश्नर की जांच में खुलासा,दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश,ग्राम ददरौडी पंहुची थी जांच टीम,रोजगार सहायक शंकर दहिया ने ऊपर आवास योजना का लाभ दिलाने ग्रामीणों से रिश्वत लेने का आरोप।


उमरिया।जिले में केंद्र सरकार की महत्वकांछि प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगा रहे हैं जिसकी शिकायत के बाद संभागीय कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा ने संयुक्त कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए संभागीय कमिश्नर की टीम मंगलवार को ग्राम ददरौडी पंहुची जहां शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए हैं ग्रामीणों की माने तो जिम्मेदार रोजगार सहायक शंकर दहिया द्वारा रिश्वत लेकर अपात्रों को योजना का लाभ दिया गया है वहीं पात्र हितग्रहीयों से रिश्वत लेने ले बाद भी लाभ नही दिया गया ग्रामीणों में इस मामले में पंचायत के रोजगार सहायक के ऊपर योजना में लीपापोती और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है वहीं जांचकर्ता अधिकारी संयुक्त कमिश्नर शहडोल मगन सिंह कनेश ने बताया है कि जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई है और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी।


रोजगार सहायक शंकर दहिया ने ली रिश्वत-आरोप

ग्राम पंचायत ददरौडी निवासी उषा मिश्रा एवं भोपाल सिंह ने जांच टीम के सामने बयान दिया है कि रोजगार सहायक शंकर दहिया ने रिश्वत लेकर अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया है उषा मिश्रा ने बताया कि रोजगार सहायक शंकर दहिया ने उनसे भी हजारों रुपये बतौर रिश्वत पीएम आवास का लाभ दिलाने लिए थे और बाद में योजना का लाभ भी नही दिलाया।

ग्रमीणों में आक्रोश।

रोजगार सहायक शंकर दहिया ग्राम पंचायत ददरौडी में अपनी नियुक्ति से ही विवादों में रहा है पंचायत के विकास कार्यों में जमकर मनमानी और रिश्वतखोरी की कई शिकायतें जनपद से लेकर जिला मुख्यालय तक ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई जा चुकी हैं जिनकी जांच की जा रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ