Ticker

6/recent/ticker-posts

जब भेष बदलकर ढाबा में शराब खरीदने पंहुचे गए एसपी


जब भेष बदलकर ढाबा में शराब खरीदने पंहुचे गए एसपी,शराब माफियाओं में मचा हड़कंप,आधा दर्जन ढाबो में एसपी की दबिश,भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त।


उमरिया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा माफ़ियायों के विरुद्ध कड़ी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश के बाद उमरिया में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने देर रात शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ा कदम उठाते हुए देर रात आधा दर्जन ढाबो एवं अवैध शराब की बिक्री के स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्ती की कार्यवाही की गई खास बात यह कि सिविल ड्रेस में एसपी साहब स्वयं शराब का ग्राहक बनकर ढावों में शराब खरीदने गए और शराब मिलने पर पुलिस फ़ोर्स को बुलवाकर शराब जब्त कराई है रविवार-सोमवार की दरिमियानी रात अचानक साधारण भेषभूषा में जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे स्थित भोला ढाबा पंहुचे और शराब की मांग की ढाबा के कर्मचारियों ने साधारण ग्राहक समझकर शराब उपलब्ध करा दी जिसके बाद एसपी साहब ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलवाया और शराब की जब्ती कराते हुए ढावा संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने यादव ढावा गगन असाटी सहित पिपरिया ग्राम के विभिन्न ढाबो में दबिश देकर कार्यवाही की है और अवैध शराब की जब्ती कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की है। 


गुना में हुई घटना ले बाद माफ़ियायों के विरुद्ध सख्त पुलिस प्रशासन 

प्रदेश के गुना जिले में शिकारियों द्वारा पुलिस की नृशंश हत्या किए जाने की घटना प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा माफ़ियायों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए जिसके बाद उमरिया पुलिस ने माफ़ियायों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ