Ticker

6/recent/ticker-posts

अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार।


उमरिया जिले में बेटी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार,नौरोजाबाद थाने की घटना,दो आरोपी हुए गिरफ्तार। 


उमरिया।पुलिस ने युवती का अपहरण कर फिरौती की मांग करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को घटना की जानकारी मिलने के चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने के सफलता हासिल की है घटना नौरोजाबाद थाने की है जहां एक महिला ने घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो आरोपियों द्वारा उसकी बेटी का अपहरण कर दस हजार रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है,संगीन घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एसपी के निर्देशन के पुलिस टीम का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी और दो आरोपियों रमाशंकर गौटिया उम्र बिजुरी जिला अनुपपूर एवं जगदीश निवासी वार्ड क्रं0 15 कुदरी थाना नौरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया है की सोमवार की रात फरियादिया द्वारा थाना नौरोजाबाद उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि आज करीब शाम 6 बजे रमाशंकर गौटिया व उसका साथी जगदीश सिंह गोंड निवासी कुदरी नौरोजाबाद का मेरी लड़की का अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले गये तथा लडकी को छोडने एवज में उक्त आरोपियों द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से दस हजार रूपये की मांग कर रहे है तथा धमकी दिये की तत्काल पैसा न देने पर तुम्हारी बेटी के साथ कोई भी बडी घटना दुर्घटना हो सकती है । मेरे द्वारा पैसों की व्यवस्था कर आरोपीयों के बताये अनुसार पाली रेल्वे स्टेशन एवं मंगठार पावर हाउस डेम तरफ पैसा देने के लिये तलाश किया गया, उसी दौरान उक्त आरोपियो द्वारा शहडोल आने को बोले और मोबाइल बंद कर लेने पर फरियादिया को शंका होने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने आई । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना नौरोजाबाद में आरोपिंयो के विरूद्ध धारा 363,364-ए,366,34 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा एसडीओपी पाली एवं थाना प्रभारी नौरोजाबाद को आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही एसडीओपी पाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया,पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा गठित टीम को देर रात्रि तक आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं थाना क्षेत्रो एवं सीमावर्ती जिले में चर्चा कर नाकाबंदी कराई जिसके परिणामस्वरूप कायमी के महज चंद घंटों के भीतर ही अपहरण एवं फिरौती की मांग करने बाले आरोपीगण रमाशंकर गौटिया पिता उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 11 बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपूर एवं जगदीश उर्फ पप्पू उर्फ अकडा सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 15 कुदरी थाना नौरोजाबाद को गिरप्तार कर उनके कब्जे से अपृह्ता को दस्तायब  किया गया व आरोपियों को आज दिनांक बुधवार को न्यायालय पेश किया जाता है । 

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ