उमरिया जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत विद्युत वितरण केंद्र चिल्हारी अंतर्गत विश्वकर्मा मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली का करंट लगने से एक गाय व एक बकरी की मौत हो गई बताया जा रहा है ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई वाली 440 वोल्ट की केबिल तार जगह-जगह विद्युत पोलो पर खुले तार नजर आ रहे हैं जिसके चलते कल गैर मानसूनी बारिश मैं ही विद्युत पोल में करंट उतर गया इसकी चपेट में एक गाय व बकरी आ गई इससे करंट लगने से दोनों की मौत हो गई ग्राम में मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली बंद की जाती है बावजूद जगह जगह विद्युत पोलों पर खुले तार क्षतिग्रस्त केविल नजर आ रहे हैं समय रहते व्यवस्था में सुधार करना चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना ना हो बर्मन मोहल्ले के सभी खड़े खंभों में करंट उतरने की शिकायत ग्रामीण विद्युत कर्मचारी से बार-बार कर रहे थे लेकिन फोन रिसीव न करअमल नहीं किया गया सूत्रों के अनुसार चिल्हारी ग्राम के निवासी रामखेलावन विश्वकर्मा पिता रामकरण विश्वकर्मा की एक गाय रविवार आज सुबह 6 बजे के लगभग चरने जाने के लिए ले जाते वक्त खंभे के पास से गुजर रही थी तभी विद्युत करंट की चपेट में आकर गिर गई तथा कुछ ही देर में उसने तड़प कर दम तोड़ दिया व तीरथ पिता बंसी बर्मन की बकरी जंगल से चरकर शनिवार की शाम को घर आ रही थी तभी गंगादीन के घर से कुछ दूर ही विद्युत खंभे के पास से गुजरते समय बकरी को करंट लगा इससे मौत हो गई
इसकी सूचना पशु मालिकों द्वारा पुलिस चौकी अमरपुर विद्युत वितरण कंपनी के जे ई एवं पशु चिकित्सा विभाग को दी गई पशु चिकित्सक एवं पुलिस बल सभी मौके पर पहुंच कार्रवाई कर पीएम पंचनामा कराया गया पुलिस चौकी अमरपुर प्रभारी अमित पटेल ने बताया कि मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
(चिल्हारी से राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ