Ticker

6/recent/ticker-posts

भूख एवं प्यास से बेहाल भालू कुएं में गिरा वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला


रीवा।जिले के नवाडीह गांव में रविवार सुबह लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने कुएं में एक भालू गिरा देखा. ये भालू रात में गांव में आया था और कुएं में गिर गया. लोगों ने पहले तो खुद उसे कुएं से निकालने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुए तो वन विभाग को बुला लिया. वन विभाग की टीम ने भालू को रेस्क्यू किया और उसे लेकर मुकुंदपुर के जंगल चली गई. इस गांव में जंगली जानवरों का दिखना आम बात है.रीवा जिले के नवाडीह गांव में एक भालू कुएं में गिर गया. उसे गिरा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस सहित वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंचीं और भालू को रेस्क्यू किया. गांव वालों ने बताया कि यह भालू रात को कुएं के पास गुजरा होगा,लेकिन दिखाई न देने की वजह से उसमें गिर गया. सुबह लोगों ने खुद उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब वन विभाग की टीम उसे जंगल में छोड़ेगी. यह घटना बैकुंठपुर थाना इलाके की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ