Ticker

6/recent/ticker-posts

जब पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गए आधा दर्जन बाघ,पर्यटक हुए रोमांचित।


बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व के खितौली कोर जोन में पर्यटकों को दिखा मशहूर बाघिन का कुनबा,चार शावकों के साथ मां तारा बाघिन और पिता छोटा भीम बाघ एक साथ आये नजर,छह बाघों को एक साथ देखकर पर्यटक हुए रोमांचित। 


उमरिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में सोमवार की सुबह पर्यटक उस दौरान रोमांचित हो उठे जब उनके सामने अचानक आधा दर्जन बाघ एक साथ आ गए,पार्क के खितौली कोर जोन में गुरुवार पर्यटक जिप्सियों में सवार होकर बाघ दर्शन की मनोकामना से गए थे लेकिन इस तरह से समूह में बाघों की देखना पर्यटकों की कल्पना से बाहर था पर्यटकों की जिप्सी खितौली पर्यटन जोन में बाघ दर्शन के लिए भ्रमण कर रही थी तभी वन तलैया में छह बाघों के झुंड एक साथ पानी मे आनंद लेते दिखाई दिए पर्यटकों में बाघ दर्शन का जी भरकर लुत्फ उठाया बता दें बाँधवगढ़ की मशहूर बाघिन अपने चार शावकों और पिता एवं पार्क का सबसे डोमिनिटेड बाघ छोटा भीम के साथ ठंडे पानी मे शीतलता का आनंद ले रहे थे इस पर्यटकों ने बाघ दर्शन का लुत्फ उठाया और फोटोग्राफी की और वीडियो भी बनाए हैं,

पर्यटकों के बीच बढ़ी लोकप्रियता।

बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में वर्तमान में तारा बाघिन काफी लोकप्रिय है देश विदेश के पर्यटक महज तारा बाघिन का दीदार करने यहां पंहुच रहे है जिसकी मुख्य वजह इसके चार शावक हैं जो लगभग 20 माह के हो चुके हैं बाघिन शावकों को हमेशा अपने साथ रखती है दूसरी खास बात यह कि यह पर्यटकों को देखकर सहज रहती है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ