Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में तेज आंधी तूफान का कहर,करकेलीके ट्रक के ऊपर गिरा पेड़।


उमरिया में तेज आंधी-तूफान का कहर,करकेली में खड़े ट्रक के ऊपर गिरा पेड़,तो जिला मुख्यालय के दर्जनों पेड़ जड़ से अलग होकर हुए धराशायी,बिजली आपूर्ति हुई बाधित।



उमरिया में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली है और जिला मुख्यालय सहित कई गांवों में तेज आंधी तूफान का असर देखने को मिला है जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गो में दर्जनों पेड़ आंधी तूफान के कारण टूटकर मार्गों में ही गिर गए वहीं पेड़ गिरने से विद्युत लाइन भी चपेट में आने से नगर की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है वहीं करकेली नेशनल हाइवे में अंकुश ढावा ले समीप खड़े ट्रक ले ऊपर एक बड़ा पेड़ गिर गया जिसमें ड्राइवर खलासी में कूदकर अपनी जान बचाई है।

आवागमन बाधित,पेड़ो को हटानेके जुटा प्रशासन।

जिला मुख्यालय उमरिया के सगरा मंदिर के समीप दो पेड़,एवं पीटीएस कालोनी के समीप स्थित एटीएम मशीन के पास तेज आंधी तूफान से पेड़ धराशायी होकर गिर गए जिसके बाद आवागमन बाधित हुआ जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन एवं नगरपालिका की टीम मौके पर पंहुची और पेड़ों को हटाने का कार्य आरंभ हुआ है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ