Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटनाओं में कमीं लाने हेतु आम जन से यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों का पालन करें- कलेक्टर

 गुड सेमरिटन स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर जान बचाने पर मिलेंगे पांच हजार रूपये- पुलिस अधीक्षक 

उमरिया  - सड़क दुर्घटनाओं में कमीं लाने हेतु यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही सुरक्षा के मानकों को अपनाना आवश्यक है। शराब के नशें में वाहन नही चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करनें, ओव्हरलोडिंग नही करनें, सीट बेल्ट का उपयोग करनें आदि सुरक्षा मानक अपनाकर दुर्घटना से जान बचाई जा सकती है, इसके साथ ही नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति अभिभावक नही दें तथा वाहन नियत जगह पार्किग या ऐसे स्थानों पर खड़े किए जाए जिससे यातायात प्रभावित नही हो। उक्त आशय के विचार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय यातायात समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।  बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले, यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

 कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को दुर्घटना वाली जगहों चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट का यातायात प्रभारी के साथ भ्रमण कर आवश्यक सुधार करनें के निर्देश दिए। आपने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं मे ंकमी लाने हेतु पार्किग की व्यवस्था दुरूस्त की जाए । प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए तथा गलत ढंग से पार्किग करने वाले लोगों पर नगर पालिका एवं यातायात पुलिस संयुक्त चालानी कार्यवाही करें। इसके अतिरिक्त नेशनल हाईवे 43 में जहां मार्ग निर्माण का कार्य पूरा हो गया है वहां साईनेज की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सवारी वाहनों के फिटनेस की सघन जांच कर अनफिट पाए गए वाहनों को यातायात कार्य से पृथक करने तथा ओव्हरलोडिंग करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए। 

 पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार यातायात समिति  की बैठक हर पखवाड़े में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। आपने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने हेतु गुड सेमरिटन नेक इंसान योजना शुरू की गई है । योजना के तहत दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अर्थात एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उनके जान माल की रक्षा करने वाले व्यक्ति को पांच हजार रूपये का पुरस्कार जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर दिया जाता है। इसी तरह शासन द्वारा इन्ट्रीग्रेेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस साप्टवेयर बनाया गया है जिसमे दुर्घटना संबंधित समस्त जानकारियां पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण विभाग के माध्यम से फीड की जाती है। 

 जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी के लिए जिन विभागों को विशेष प्रयास करने की जरूरत है उनमें इंजीनियरिंग विभाग, जन जागरूकता हेतु शिक्षा , उच्च शिक्षा विभाग तथा एमरजेंसी हेतु स्वास्थ्य विभाग को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था , सड़क दुर्घटनाओ को कम करने हेतु किए गए प्रयास तथा प्रयासों की आवश्यकता का प्रस्तुतीकरण किया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ