उमरिया।जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ मुहिम चलाकर लगातार कार्यवाही कर रही पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पाली थानांतर्गत ग्राम घुनघुटी स्थित गुरु ढाबा में लोगों को बैठाकर अवैध शराब बनाकर पिलाने की शिकायत पर पुलिस टीम छापामार कार्यवाही करने गई थी जहां उसे शराब की अवैध बिक्री ले साथ-साथ ढावा में तलाशी के दौरान वन्य जीव चीतल की एक नग सींग बरामत हुई है पुलिस ने आरोपी ढावा संचालक रंजीत सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चटहा थाना सिंहपुर जिला शहडोल के विरुद्ध पुलिस ने अपराध क्रमांक 219/22 धारा 34,35A दर्ज किया है वहीं पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और सींग की जब्ती करते हुए आरोपी के विरुद्ध पीओआर नंबर-76855/10 वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(2),9,49C,51 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है,संपूर्ण कार्यवाही में सउनि जसन खान, सउनि बृजेन्द्र अमलिया, प्रआर 67 अभिषेक शर्मा, आर. 258 गौरव तिवारी, आर. 193 रामप्रसाद सिंह चालक आर.32 धर्मेन्द्र सिंह तथा वन विभाग से मानधाता प्रसाद दुबे वन परिक्षेत्र सहायक घुनघुटी, अवधराज सिंह बीटगार्ड बिजौरा, संतोष सिंह बीटगार्ड पतनार, कृष्ण सिंह बीटगार्ड घुनघुटी का सराहनीय योगदान रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ