Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला परियोजना समन्वयक ने किया निरीक्षण

 


उमरिया - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार मिशन अंकुर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कक्षा 1 एवं 2 में पढ़ाने वाले समस्त शिक्षको का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में 18, 19 एवं 20 मई को सुमिता दत्ता जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र उमरिया द्वारा विकासखण्ड करकेली के प्रशिक्षण स्थल में प्रथम चरण में आयोजित प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था एवं सुविधाओं का अवलोकन किया गया। प्रत्येक कक्ष में बैठक व्यवस्था  हेतु गद्दे, कुर्सियां, प्रोजेक्टर, लैपटॉप, कम्प्यूटर आदि की उपलब्धता पायी गई साथ ही प्रशिक्षण स्थल में शुद्धपेय शीतल जल, साफ-सफाई, टॉयलेट की व्यवस्था कूलर आदि की व्यवस्था पायी गई। 02 कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित हो रहा था, जिसमें कक्ष क्रमांक 1 में रेडिनेस सप्ताह की पाठ योजना एवं कक्ष क्रमांक  2 में डिकोडेबल पाठ के माध्यम से पढ़ना - लिखना एवं अभ्यास पर प्रशिक्षण चल रहा था। प्रत्येंक कक्ष में 02 मास्टर ट्रेनर उपलब्ध थे।  जिला परियोजना समन्वयक सुमिता दत्ता द्वारा प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया गया व शिक्षण में प्रशिक्षण की  उपयोगिता एवं महत्ता से अवगत कराया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ