उमरिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जनपद पंचायत करकेली व पाली का निर्वाचन 25 जून को तथा द्वितीय चरण में जनपद पंचायत मानपुर का निर्वाचन 1 जुलाई को संपन्न होगा। आयोग के निर्देशानुसार 10 जून को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद प्रतीको का आवंटन किया जाएगा , प्रतीक आवंटन के लिए तुरंत बाद मतपत्र मुद्रण की कार्यवाही की जानी है।
उन्होंने बताया कि मतपत्र मुद्रण हेतु टीएन टेकाम जिला कोषालय अधिकारी को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करने हेतु जनपद मुख्यालय पर नोडल अधिकारी तथा मतपत्र मुद्रण कार्य हेतु जनपद पंचायत करकेली, जनपद पंचायत मानपुर तथा जनपद पंचायत पाली के कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। जनपद मुख्यालय नोडल अधिकारी मतपत्रों का आंकलन कर मतपत्र मुद्रण की कार्यवाही समय सीमा में करना सुनिश्चित करे तथा सभी कर्मचारी, नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ