उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्षम अधिकारियों रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर व्दारा नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ कर दिया गया है। पांचवे दिन जिला पंचायत सदस्य हेतु 11 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से अमरू कोल पिता लालमन कोल ग्राम पोस्ट पड़खुरी थाना इंदवार, अंजू पति जितेंद्र ग्राम पोस्ट चिल्हारी थाना इंदवार, अरूण कुमार पिता वासुदेव ग्राम पोस्ट इंदवार , राम करण कोल पिता राम कृपाल कोल ग्राम बेल्दी पोस्ट पड़वार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से लक्ष्मी पति तुलसीदास ग्राम बल्हौड़ , राधा बाई पति राम किशोर चतुर्वेदी ग्राम छपरौड़ पोस्ट नौगवां, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से वासुदेव सिंह पिता मनोहर ग्राम बेलसरा पोस्ट रहठा , निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से मनीष सिंह पिता रविहरेंद्र सिंह ग्राम कोड़ार पोस्ट सरसवाही , ओमकार सिंह पिता धनंजय सिंह पोस्ट मुकाम करकेली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से बुल्ली बाई पति प्रेमलाल कोल परागू कोल वार्ड नंबर 15 अमरहा टोला कनेरी तथा दुर्गावती सिंह पिता वासुदेव सिंह ग्राम बेलसरा पोस्ट रहठा शामिल है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ