Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन पत्र 11 जून से प्राप्त किए जायेंगे

 

उमरिया- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्र 11 जून से प्रातः 10.30 बजे से प्राप्त किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका उमरिया का नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय उमरिया तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय नौरोजाबाद,  नगर परिषद चंदिया मे नाम निर्देशन पत्र  तहसील कार्यालय चंदिया  तथा नगर परिषद मानपुर में नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय मानपुर में प्राप्त किए जायेगे। 

उन्होंने बताया कि स्थानो सीटो के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केंद्रो की सूची का प्रकाशन 11 जून को प्रातः 10.30 बजे से , नाम निर्देशन प्राप्त करनें की अंतिम तारीख 18 जून को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक , नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को प्रातः 10.30 बजे से , अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की लेने की अंतिम तारीख 22 जून को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ,  निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियो की सूची तैयार करने और निर्वाचन प्रतीको के आवंटन की कार्यवाही 22 जून को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद की जाएगी। 

मतदान प्रथम चरण के लिए 6 जुलाई को, द्वितीय चरण के लिए मतदान 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण की 17 जुलाई को तथा द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई को होगी। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ