Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत चुनाव के लिये 91 बसों, 5 फोर व्हीलर का किया गया उपयोग

 

उमरिया - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले के करकेली एवं पाली जनपद पंचायत में पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण में 25 जून को संपन्न होने वाले मतदान के लिए 24 जून को मतदान दलों को चाक चौबंद व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केन्द्रोें के लिए रवाना किया गया।  करकेली जनपद पंचायत के 316 मतदान केन्द्रों में 73 रूट बनाए गए थे जिनके लिए 67 बसो तथा पंाच चार पहिया वाहनों का उपयोग किया गया। इसी तरह पाली जनपद पंचायत के लिए 122 मतदान केन्द्रों हेतु 24 रूट बनाएं गए थे जिनके लिए 24 बसों का उपयोग किया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ