उमरिया - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्षम अधिकारियों रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर व्दारा नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ कर दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य हेतु 98 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए है, जिसमें करकेली जनपद से 27 पुरूष , 12 महिला, मानपुर जनपद से 18 पुरूष, 28 महिला तथा पाली जनपद से 8 पुरूष , 5 महिलाओं के नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन वार्ड क्रमांक 1 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 20 अभ्यर्थियों ने, निर्वाचन वार्ड क्रमांक 2 से 11 अभ्यर्थियों ने, वार्ड क्रमांक 3 से 7 अभ्यर्थियों ने, निर्वाचन वार्ड क्रमांक 4 से 8 अभ्यर्थियों ने, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से 14 अभ्यर्थियों ने, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से 8 अभ्यर्थियों ने, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से 12 अभ्यर्थियों ने, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से 5 अभ्यर्थियों ने, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से 4 अभ्यर्थियों ने तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 9 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ