Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में चार माह के बाघ शावक की मौत।


बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में बाघ शावक की मौत,कलवाह कोर परिक्षेत्र के मैनवाह बीट की घटना,नर बाघ द्वारा मारे जाने की आशंका,जांच में जुटा प्रबंधन


उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ
टाइगर रिसर्व में गुरुवार को दोपहर बाद पार्क के गश्ती दल को एक बाघ शावक का क्षत-विक्षत अवस्था मे शव मिला है घटना कललवाह कोर परिक्षेत्र के मैनवाह बीट अंतर्गत जंगल की है जानकारी के बाद प्रबंधन की टीम मौके पर पंहुची है और डॉग स्कॉयड के माध्यम से बाघ शावक की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है,प्रबंधन के मुताबिक मृत शावक की उम्र 3 से चार माह की है शावक को किसी नर बाघ ने मारा होगा जिससे उसकी मौत हो गई ,वन्य जीव चिकित्सको की टीम ने बाघ का पीएम कर सैम्पल एकत्र किए हैं घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ