उमरिया जिले में कोयले का अवैध उत्खनन मामले में बड़ी कार्यवाही ग्राम ओदरी में अवैध खदानों को जेसीबी से कराया गया बंद,राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही।
उमरिया जिले में कोयले का अवैध उत्खनन एवं व्यापार रोकने की दिशा में बड़ी कार्यवाही की गई है राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने शहडोल जिले की सीमा पर मुड़ना नदी से लगे दर्जन भर कोयले की अवैध खदानों को जेसीबी के माध्यम से मिट्टी भरकर बंद कराया है बता दें शहडोल जिले की सीमा पर मुड़ना नदी के किनारे कोयला माफ़ियायों द्वारा मजदूरों के माध्यम से सुरंग बनाकर कोयला का अवैध उत्खनन किया जाता है जिसकी जानकारी के बाद प्रशासन ने यह कार्यवाही की है।
तीन दिन चली कार्यवाही।
उमरिया जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर खनिज के अवैध उत्खनन तथा परिवहन में रोक लगाने हेतु उमरिया तथा शहडोल जिले की खनिज,राजस्व एवं पुलिस व्दारा बुधवार 1 जून से कार्यवाही शुरू की गई जिसका तीन जून को समापन हुआ तक संयुक्त कार्यवाही में पाली तहसील के ग्राम ओदरी तथा मुडना नदी के किनारे कोयला उत्खनन के अवैध गढ्डो को जेसीबी एवं गधों के माध्यम से भराया गया, इस कार्यवाही में खनिज अधिकारी फरहद जहां एवं खनिज निरीक्षक दिवाकर चर्तुवेदी की प्रमुख भूमिका रही।
मुनादी कर अवैध उत्खनन न करने की अपील।
उमरिया-शहडोल जिले की सीमा पर मुड़ना नदी के आस-पास बीते कई वर्षों से कोयला माफ़ियायों द्वारा सुरंग बनाकर गड्ढे कर मजदूरों के माध्यम से कोयले का अवैध उत्खनन किया जाता रहा है प्रशासन में जानकारी के बाद इस अवैध गोरखधंधे को समाप्त करने की कार्यवाही की गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ