Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायतों के 131 वार्ड निरंक,प्रत्याशियों ने नहीं दिखाई रुचि।


उमरिया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां जिला जनपद और ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों को लेकर अब स्थित स्पष्ट होती जा रही है वहीं जिले की 236 ग्राम पंचायतों में पंच पद के नामांकन के लिए सैकड़ों वॉर्डों में निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों ने रुचि ही नहीं दिखाई है लिहाजा 131 वार्ड पंचों का चुनाव इस निर्वाचन की इस प्रक्रिया में नही हो सकेगा।जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पंच पदों के लिए निर्वाचन में लोगों के द्वारा हिस्सा नही लिया गया है। 

जनपदों के 62 वार्डों में 394 प्रत्याशी मैदान में 

उमरिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद कि स्थित पर नजर डाले तो जिला पंचायत के कुल 10 वार्डों के लिए 93 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं जिले की तीन जनपद पंचायतों पाली मानपुर एवं करकेली के कुल 62 वार्डों में 394 प्रत्याशी जनपद पंचायत सदस्य के लिए भाग्य आजमा रहे हैं। 

ग्राम पंचायत के 131 वार्ड में नही जमा हुए नामांकन। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दिखने में सबसे छोटे लेकिन सबसे ज्यादा संबंधों में प्रभावशाली माने जाने वाले पंच पद के चुनाव में उमरिया जिले 131 वार्डों में प्रत्याशियों ने रुचि ही नही दिखाई है जिससे यहां नामांकन की स्थित निरंक है,इसी प्रकार जिले की 236 ग्राम पंचायतों के 3681 वार्ड पंचों का निर्वाचन होना है जिसमे 3550 वार्डों में प्रत्याशियों ने पंच का चुनाव लड़ने का फैसला किया और 131 वार्डों में प्रत्याशियों ने रुचि नहीं लेते हुए नामांकन ही नही जमा किये हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ