Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण, अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों पर किया जुर्माना

उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान साफ सफाई का जायजा लिया एवं अव्यववस्थित रूप से खड़े वाहनो पर चालानी कार्यवाही की एवं कहा कि नगर में सड़क के दोनो तरफ सफेद पट्टी बनाई गई है । उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि ग्राहकों के वाहन  को सफेद पट्टी के अंदर खड़ा करवाएं।

इसी तरह कलेक्टर द्वारा दुकानदारों को समझाइश दी गई कि कचरा सड़क में न फेंके और ना ही ग्राहकों को न फेंकने दें। अगर दुकान के बाहर कचरा पाया गया तो दुकानदार की जवाबदेही होगी। भ्रमण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारीएस के गढ़पाले, के साथ उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, जितेन्द्र तिवारी, विनोद सोनी, हरीश कांत, महेश श्री संदीप , बबलू, , निशांत उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान कुल 1500 की चलानी कार्यवाही की गई।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ