Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर के नाम पर फर्जी व्हाट्सअप आईडी से अधिकारियों को भेजा रहा मैसेज।


उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नाम से अधिकारियों किये जा फेक काल,फर्जी नंबर से व्हाट्सअप में भेजे जा रहे मैसेज,कलेक्टर ने ऑफिसर्स के व्हाट्स ग्रुप में दी जानकारी,झांसे में न आने की दी सलाह। 

उमरिया।जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नाम से नाम अज्ञात आरोपी द्वारा अधिकारियों को फोनकर उनके लोकेशन पूछने और अमेजन से गिफ्ट मांगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सभी अधिकारियों वाले व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकारियों को इस फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी और लोगों को इस काल या व्हाट्सएप मैसेज के झांसे में न आने की अपील की है,बता दें जिले में चल रही चुनावी गतिविधियों के बीच किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाइल नंबर 8470847832 द्वारा इस कारनामे को अंजाम दिया गया है कई अधिकारियों को व्हाट्सएप काल वॉइस काल कर उनकी लोकेशन पूछा गया है साथ ही कई अधिकारियों को अमेजन पे ई गिफ्ट कार्ड के माध्यम से दस हजार मूल्य की 15 सामग्री खरीदने को कहा गया है, इस फर्जी मैसेज काल का खुलासा खुद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया है, कलेक्टर ने अपने अधिकृत मोबाइल नंबर से अधिकारियों के ग्रुप के इस फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है। 

व्हाट्सएप्प की डीपी में लगी है कलेक्टर की फ़ोटो 

कलेक्टर की चुनावी व्यस्तता को भांपते हुए अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाइल नंबर 8470847832 से व्हाट्सएप्प में आईडी बनाई गई है और जिसमे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की फ़ोटो और नाम लिखा गया है जिन अधिकारियों को भी व्हाट्सएप्प के जरिये काल या मैसेज हुए वो एक बार तो झांसे में आ गए लेकिन जल्द ही ईस बात का खुलासा भी हो गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कलेक्टर के नाम से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।जिन अधिकारियों को मैसेज या काल किये गए हैं उनमें कई जिले के प्रमुख पदों पर बैठे अधिकारी शामिल हैं। 

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ