Ticker

6/recent/ticker-posts

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में बुजुर्गो, युवाओं, दिव्यांगों ने दर्ज कराई सहभागिता

उमरिया  - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को प्रथम चरण के लिए मतदान करकेली एवं पाली जनपद पंचायत में संपन्न हुआ। जहां सुबह से मतदाताओं की लंबी - लंबी लाईनें मतदान करने हेतु दिखी, वहीं मतदान को लेकर बुजुर्गो, युवाओं, दिव्यांग जनों में भी उत्साह देखा गया।

 ग्राम पंचायत तेदुआ के जोन क्रमांक 1 में 90 वर्षीय समरू कोल ने मतदान करके अन्य जनों को मतदान करनें की प्रेरणा दी। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमंाक 3 खैरवार में विकलांग महिला रसिया विश्वकर्मा उम्र 80 वर्ष, मतदान केंद्र क्रमांक 22 जोगिया जोन क्रमांक 1 में राज कुमारी सिंह परिहार उम्र 75 वर्ष ने मतदान किया।  

 इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनवाही में बनाएं गए मतदान केंद्र में दिव्यांग परमो उम्र 70 वर्ष , छोटे लाल मिश्रा बाउर उम्र 70 वर्ष,  शासकीय माध्यमिक विद्यालय छोटी पाली में बनाएं गए मतदान केंद्र में गनेषा पिता भोले उम्र 76 साल ने मतदान किया। ग्राम पंचायत घंघरी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाएं गए मतदान केन्द्र में नमईया सिंह पिता भुसुनुआ उम्र 65 साल, समय लाल कोल पिता बलखरिया कोल उम्र 60, भूरा पिता मीरू उम्र 64 साल  ने मतदान कर दूसरों को भी मतदान करने की प्रेरणा दी। 

इसी तरह माध्यमिक शाला बालक लोढ़ा में बनाएं गए मतदान कंेंद्र में दिव्यांग राजू गड़ारी पिता भोला उम्र 28 वर्ष अपने भाई मुकेश के साथ मतदान केन्द्र तक पहुंचकर मतदान किया एवं अन्य मतदाताओ से भी मतदान करनें की अपील की। इसी तरह दिव्यांग उमा यादव ने भी मतदान करके भी अपना फर्ज निभागया। 

इसी प्रकार सरिता यादव पिता राजू यादव उम्र 22 वर्ष ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनवाही में पहुंचकर पहली बार मतदान किया। उन्होंनें कहा कि परिचय पत्र मिलने के बाद आज पहली बार पंचायत के निर्वाचन में मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे वे अत्यधिक प्रसन्न है।  

(अंजनि राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ