Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों ने दिखाई लोकतंत्र की असली तस्वीर, निर्विरोध निर्वाचित होने की कगार पर ग्राम पंचायत चौरी के पंच-सरपंच।


उमरिया।जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायतों में घमासान मचा हुआ है वहीं जिले के पाली विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम चौरी से लोकतंत्र की एक सुखद तस्वीर सामने आई है जहां ग्रामीणों ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन पंच,सरपंच और उपसरपंच पदों के लिए निर्विरोध प्रत्याशी निर्वाचित कराने का फैसला किया है ग्राम चौरी के मतदाताओं ने एकराय होकर सरपंच पद के लिये द्वारिका प्रसाद सिंह,उपसरपंच के लिए बॉबी सिंह एवं ग्राम पंचायत के सभी दस वार्डो में पंच पद के लिए क्रमशःजितेंद्र सिंह,अलकेश सिंह,ललिता बाई,राज कुमार सिंह,किरण बाई,बेबी बाई,रोशन बाई,ज्ञान बाई,कृष्णपाल सिंह,रेशमी साहू को निर्विरोध निर्वाचित कराने का फैसला किया है हालांकि जानकारों का मानना है नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद ही निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया को मान्य किया जाएगा,ग्राम पंचायत चौरी के सभी पदों के निर्विरोध निर्वाचन में गांव के ही रघुराज सिंह जी,अभिमान सिंह जी,शंकर सिंह जी,अवधेश सिंह जी,महेश सिंह जी,जवर सिंह जी,रिटायर्ड शिक्षक राम सिंह जी,साहब सिंह जी,बाबू लाल साहू जी एवं समस्त ग्राम पंचायत के नागरिकों की भी अहम भूमिका  रही है। 

ग्राम पंचायत को मिलेगा सात लाख का पुरुष्कार 

ग्राम पंचायत चौरी के ग्रामीणों की मंशा पर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद ही मोहर लग पाएगी जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा निर्विरोध निर्वाचन के लिए दिए जाने वाले पुरुष्कार के तहत ग्राम पंचायत को कुल सात लाख रुपये का पुरुष्कार मिलेगा जिसमे सरपंच पद निर्विरोध निर्वाचित होने पर पांच लाख रुपये एवं सभी पंच पद के निर्विरोध निर्वाचित होने पर दो लाख का पुरुष्कार शामिल है। 

जनजातीय कार्य मंत्री ने दी बधाई। 



पाली विकासखंड के ग्राम चौरी में सरपंच सहित उपसरपंच एवं पंच पद के प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक महज एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिससे यह साबित हो गया है ग्राम पंचायत के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन के लिए ग्रामीणों में आपसी सहमति बनी है,ग्राम पंचायत चौरी के ग्रामीणों द्वारा लोकतंत्र की मिसाल पेश पर जनजातिय कार्य मंत्री मीना सिंह में ग्रामीणों को बधाई दी है। 

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ