Ticker

6/recent/ticker-posts

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मे मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने हेतु दैनिक कैलेण्डर जारी

 


उमरिया - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने हेतु सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी सेंस इला तिवारी द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से  सेंस गतिविधियो का दैनिक कैलेण्डर जारी किया है। सेंस समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियो , रंगोली, नारा लेखन, लेख प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, परिचर्चा, चौपाल, साईकिल रैली, घर-घर संपर्क कर हल्दी चावल भेंट कर मतदाताओ को मतदान देने हेतु जागरूक करने की गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके साथ ही महाविद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं को परिसर दूत नियुक्त किया जाएगा। जिले में लगने वाले हाट बाजारों में भी सेंस की गतिविधियां संचालित की जाएगी। ग्राम पंचायत में डुग्गी बजवाकर तथा चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। सेक्टर एवं जोनल अधिकारी अपने सेक्टर के भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर मतदान के महत्व की जानकारी मतदाताओ को देंगे। बैठक में प्राचार्य मॉडल कॉलेज डा एम एन स्वामी, जनसंपर्क अधिकारी गजेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास भरत सिंह राजपूत, उप संचालक सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता, जिला समन्वयक एनआरएलएम प्रमोद शुक्ला, जिला समन्वयक जन अभियान शिवशंकर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि विनीत कुमार , डीपीसी सुमिता दत्ता उपस्थित रहे।  

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ