Ticker

6/recent/ticker-posts

ईव्हीएम मशाीन से निर्वाचन में सेक्टर आफीसरों की महत्वपूर्ण भूमिका है . जिला निर्वाचन अधिकारी

 


उमरिया . राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में संपन्न होने वाले नगरीय निकायों को स्वतंत्र ए निष्पक्ष ए बाधा रहित तथा सुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न करानें के लिए जोनल अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पीठासीन अधिकारी की शंकाओं का त्वरित निदान जोनल अधिकारियों के माध्यम से ही संभव है। जोनल अधिकारी संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें । शंकाओ का समाधान करें तथा मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान दिवस पर मतदान दल द्वारा की जाने वाली तैयारियों पर नजर रखे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न जोनल अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के दौरान दिए।  

 प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्राए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं जोनल अधिकारी उपस्थित रहे। 

 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन में प्रमुख अंतर यह है कि पंचायत निर्वाचन मतपत्रों से संपन्न होना है तथा नगरीय निकायों का निर्वाचन ईव्हीएम मशीन से संपन्न होगा। इसकी वजह से कुछ प्रपत्रों में अंतर है। साथ ही मतदान दल के सदस्यों के दायित्वों में भी अंतर है। आपने बताया कि नगरीय निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है । मतदान अधिकारी एक मतदाता सूची की चिन्हित प्रति रखेगा । मतदान अधिकारी क्रमांक 2 मतदाता रजिस्टर एवं अमिट स्याही का प्रभारी होगा। मतदान अधिकारी 3 कंट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा। जिस दिन सामग्री का वितरण किया जाएगा उस दिन यह आवश्यक होगा कि पीठासीन अधिकारी एवं जोनल अधिकारी अपने दल के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त कर लें तथा उनके मोबाईल नंबर आदि रख लें। मतदान दलों को एक साथ निर्वाचन कार्यालय द्वारा तय वाहन से रवाना किया जाएगा । व्यक्तिगत वाहन का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। मतदान दल बिना किसी लोभ ए लालच या संपर्क के अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा। जोनल अधिकारी मतदान दल से मतदान केंद्र तक पहुंचने के बाद रिटर्निग आफीसर को रिपोर्ट देगा। मतदान दल द्वारा एक दिन पूर्व सारी तैयारियां पूरी की जाएगी तथा मतदान दिवस के दिन आवश्यक सूचनाएं चस्पा की जाएगी। प्रातः 6 बजे से 6.15बजे के बीच माकपोल संपन्न होगा। जिसमें अभ्यर्थी या उसका अभिकर्ता उपस्थित रहेगा। प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगाए जो सायं 5 बजे तक चलेगा। मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय एवं मनोज द्विवेदी द्वारा ईव्हीएम के कनेक्शन डिस्प्ले तथा उसे क्लोज करनें एवं चालू करनें संबंधी तकनीकी पहलुओ की जानकारी दी गई। साथ ही ईव्हीएम मशीन के सीलिंग के संबंध में भी बताया गया। 

 मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को तैयार करनें लिफाफे में संधारण करनें आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा शंकाओ का समाधान किया गया।

(अन्जनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ