Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

उमरिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नौरोजाबाद, मानपुर से निर्वाचन संबंधी शिकायतों को प्राप्त करने हेतु रविन्द्र हार्डिया जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा इनके सहयोग के लिए जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम हेतु कर्मचारियों की ड्युटी तत्काल प्रभाव से लगाई गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07653- 222988, 222030 है।

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक के लिए सरिता परस्ते संरक्षक अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, पुष्पा पटेल सहायक वर्ग - 3 आदिवासी विकास विभाग, सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए अविनाश परौहा जिला सलाहकार पीएचई , चंद्रकांत मालवी जिला सोशल ऑडिटर सामाजिक अंकेक्षण तथा रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक के लिए आशीष कुशवाहा डाटा एन्ट्री आपरेटर जिला मलेरिया कार्यालय तथा राममित्र बैगा सहायक वर्ग - 3 मु0चि0एवं स्वा0अधि की डयुटी लगाई गई है। 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि नोडल अधिकारी, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के सहयोग में लगे सभी कर्मचारियों को समय-सीमा में कंट्रोल रूम में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें साथ ही सभी कर्मचारियों की प्रतिदिन उपस्थिति लेवें तथा सतत निगरानी रखें, सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने आवंटित समय पर उपस्थित होकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे, किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी काटी नहीं जावेगी, अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ