किसी अभ्यर्थी का प्रचार करते पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही - जिला निर्वाचन अधिकारी
उमरिया- जिले में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा त्रुटिरहित संपन्न कराने हेतु आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर आर वामनकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम एवं रिटर्निग आफीसर पाली नेहा सोनी, मानपुर सिद्धार्थ पटेल, करकेली पंकज नयन तिवारी सहित एसडीओपी , तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा नगर निरीक्षक एवं उप निरीक्षक पुलिस उपस्थित रहे।
निर्वाचन प्रेक्षक आर आर वामनकर ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों से कहा कि वे आयोग की अपेक्षाओं में खरा उतरें । सभी कार्य सतर्कता एवं सावधानी से करें । मतदान केन्द्रों में पानी, छाया एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था रहे , इसके साथ ही पुलिस एवं राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर मतदान के पूर्व की सभी तैयारियां सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आयोग के निर्देशानुसार सुचितापूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आसामाजिक एवं अपराधी तत्वों पर नजर रखें । साथ ही मतदान प्रभावित करने ंवाले लोगो ंपर भी नजर रखी जाए तथा उन पर भारतीय दण्ड संहिता 107 /16 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आपनें मतदान दलों के प्रशिक्षण से लेकर मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को उनके द्वारा निर्वहन किए जाने वाले दायित्वों की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाईसेंस धारी हथियारों को थानों मे जमा कराया जाए। जिन लाईसेंिसंयो द्वारा हथियार जमा नही किए जा रहे हो उनके लाईसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव प्रेषित किये जाए। आपने कहा कि वे स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों एवं मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे तथा बर्नरेबिल मैपिंग भी देखेंगे। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष एवं बाधा रहित संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां ने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो का चयन करते समय उनके कारण भी स्पष्ट होने चाहिए, इसके लिए पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों का संयुक्त भ्रमण आवश्यक है। भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑन स्पाट धड़ पकड़ भी की जाए, इसके साथ ही जिला बदर एवं एनएसए के प्रकरण भी तैयार किए जाए। आपने बताया कि अभी तक आसामाजिक कार्यो में संलग्न 691 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वार इश्तगासा प्रस्तुत किया गया है तथा 28 आदतन आपराधियों पर कार्यवाही की गई है। आपने पुलिस अधिकारियों को यह कार्यवाही और तेज करनें के निर्देश दिए।
मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा द्वारा पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने हेतु अभी तक की गई तैयारियों तथा आगें की रणनीति की जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ