Ticker

6/recent/ticker-posts

मेंहदी बढ़ाएगी पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत।


उमरिया जिले में हांथों में मेंहदी लगाकर चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान,स्वसहायता समूह की महिलाएं ग्रामीण महिलाओं के हाथों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन और मतदान की लिखकर मतदान में रुझान बढ़ाने कर रही प्रयास। 


उमरिया।समाज मे महिलाओं के सौंदर्य के चार चांद लगाने वाली मेंहदी उमरिया जिले के होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में भी चार चांद लगा रही है,जिले में 25 जून और 1 जुलाई को पंचायत के चुनाव होने है जिसके लिए जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है,ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा ले सकें लिहाजा विविध माध्यमो से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है लेकिन स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेंहदी वाला नवाचार न सिर्फ लोकप्रिय साबित हो रहा है बल्कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में कारगर भी होता दिखाई दे रहा है 


हाथों में रची मतदान की तारीख

उमरिया जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन(एनआरएलएम) के तहत गठित स्वसहायता समूह की महिलाएं मतदाता जागरूकता अभियान की मुख्य कड़ी है जो गांव-गांव  लोगों के घरों में पंहुचकर जागरूकता फैला रही हैं साथ ही महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाती हैं जिसमे मतदाता जागरूकता के स्लोगन और मतदान की तारीख भी लिख दिया जाता है,जिससे महिला समेत उसके परिवार के सदस्य को मतदान की तारीख याद रहे। 

ताकि जाने मतदान का महत्व।


जिले में मेंहदी नवाचार के कारण लोकतंत्र के पर्व मतदान की आवश्यकता और महत्व दोनों की जानकारी अंतिम छोर तक पंहुच रही है जो आगामी चुनाव के अधिक से अधिक मतदान कराने में सहायक सिद्ध होगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ