Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

 

उमरिया-  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले में पंचायती राज संस्थाओं के लिए सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों व्दारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सत्यापन किया जा रहा है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने करकेली जनपद पंचायत के मतदान केंद्र 13  एवं 14  प्राथमिक विद्यालय बांका में तथा 16  जो प्राथमिक विद्यालय मझौली में बनाया गया है का निरीक्षण किया। आपने मतदान केंद्रों में पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, रैम्प की व्यवस्था, मतदान सम्पन्न कराने हेतु दो दरवाजे, वर्षा से बचाव की व्यवस्था, प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था को देखा तथा शिक्षकों एवं पंचायत सचिव से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ