उमरिया।जिले में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टियों से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के ऊपर कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी कड़े तेवर दिखाते हुए नगर पालिका उमरिया के पार्षदी चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलयीय चुनाव लड़ने वाले पांच पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी ने छह साल के लिए निष्काषित कर दिया है,बुधवार की देर रात मध्यप्रदेश के पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि उमरिया नगर पालिका चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्यशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने एवं प्रचार करने पर वार्ड 18 से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी,वार्ड नंबर से 16 से पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्री मति सुधा द्विवेदी,वार्ड नम्बर 11 से जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ सुजीत सिंह भदौरिया,वार्ड नंबर नौ से सक्रिय कार्यकर्ता अतुल जैन एवं वार्ड नंबर 15 से राजाराम हरवानी को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की अनुशंसा पर भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता से 06 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ