उमरिया - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले के करकेली एवं पाली जनपद पंचायत में पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण में 25 जून को संपन्न होने वाले मतदान के लिए 24 जून को मतदान दलों को चाक चौबंद व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केन्द्रोें के लिए रवाना किया। आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक आर आर वामनकर , जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी तथा रिटर्निग आफीसर ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देकर कालरी स्कूल से रवाना किया ।
मतदान दल के सदस्यों में भारी उत्साह था ।कुछ दलों के लोग रात्रि में ही उमरिया पहुंच गए थे, जिन्हें आदर्श छात्रावास में रूकने की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त प्रातः 7 बजे से मतदान दल के सदस्य एवं जोनल अधिकारियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। प्रातः 8 बजे से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की देख रेख में सामग्री वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। सभी जोनल अधिकारियों एवं मतदान दलों को कक्ष आवंटित कर व्यवस्थित रूप से मतदान सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसकी मतदान दलो ने सराहना की। मतदान सामग्री वितरण के प्रारंभ से लेकर अंतिम दल के रवाना होने तक कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की देख रेख में मतदान दलों के साथ तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई तथा उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। खनिज अधिकारी फरहद जहां यातायात व्यवस्था की जवाबदारी अपने दल के साथ संभाल रही थी। मतदान दलो को सामग्री वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्यां न हो इसके लिए कलेक्टर स्वयं मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा , रिटर्निग आफीसर पंकज नयन तिवारी , सहायक रिटर्निग आफीसर सतीश सोनी एवं आशीष चर्तुवेदी उदघोषणा करके दलों का मार्गदर्शन कर रहे थे। मतदान दल गठन प्रभारी कलेक्टर के निर्देश पर विशेष समस्यांग्रस्त लोगों की जगह रिजर्व दल में चयनित शासकीय सेवकों की तैनाती का कार्य अपने दल के साथ कर रहे थे। सीईओ जनपद पंचायत करकेली डा एचपी शुक्ला तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले सामग्री वितरण की अन्य व्यवस्थाओं , साफ सफाई , पेयजल की व्यवस्था में व्यस्त रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ