Ticker

6/recent/ticker-posts

आदर्श महाविद्यालय उमरिया में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 

नारा, निबंध लेखन सहित रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उमरिया- त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के  निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की पहल पर सेंस की नोडल अधिकारी सी ई ओ जिला पंचायत के मार्ग दर्शन में मतदाता सेंस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है, युवाओं विशेष कर ऐसे मतदाता जो अपने मताधिकार का उपयोग पहली बार करने जा रहे हैं, उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने हेतु मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, महाविद्यालय में पढ़ने वाले यही युवा अपने परिवार जनों तथा गाँव के लोगों को मतदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं। आदर्श महा विद्यालय के प्राचार्य एम एन स्वामी ने बताया कि महाविद्यालय में रंगोली, निबंध लेखन तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा देश का लोकतंत्र कैसा हो, मतदाता अपनी रूचि का जनप्रतिनिधि का चुनाव कैसे करें, लोकतंत्र में मतदाता के अधिकार तथा मतदान के महत्व पर परिचर्चा के माध्यम से विचार रखे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ