Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जेल उमरिया में किया गया योगा

 

उमरिया . राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार उमरिया जिले के जिला जेल उमरिया में प्रधान जिला न्यायाधीश उमरिया सनत कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  प्रधान न्यायधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेश कुमार चौबे, विशेष न्यायाधीश विवेक सिंह रघुवंशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश आर0एस0 कनौजिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर0पी0 अहिरवार, न्यायिक दण्डाधिकारी, खालिदा तनवीर  राजन गुप्ता, अमृता मिश्रा जिला विधिक सहायता अधिकारी बी0 डी0 दीक्षित, जेल अधीक्षक एम0एस0 मरावी के साथ जेल स्टॉफ एवं जेल में बंद बंदी लगभग 150 उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न योगा के विभिन्न आसन्न किए गए। इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति बीरसिंहपुर पाली एवं मानपुर के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में तहसील न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों तहसीलों के अध्यक्षों के साथ तहसील में पदस्थ समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे, जिसमें समस्त प्रकार के योगासनों का भौतिक परीक्षण कर योग के बारे में विस्तार से समझाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आभार संगीता पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उमरिया ने व्यक्त किया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ