उमरिया- राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा नगरीय निकायों के निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। दो चरणों में होंगे नगरीय निकाय के चुनाव होगे। पहले चरण में 133 नगरीय निकाय चुनाव, दूसरे चरण में 214 नगरीय निकाय चुनाव होंगे। पहले चरण में 11 जिलों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 38 जिले में चुनाव होगे, इसके लिए 19 हजार977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम5 बजे तक होंगे। 11 जून से से होगी चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जून, नामनिर्देशन की समीक्षा जांच 20 जून, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून, प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई तथा दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को संपन्न कराया। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को संपन्न की जाएगी।
(अन्जनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ