उमरिया।जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत सम्पन्न हुए पहले चरण के मतदान में चुनाव अधिकारियों की लापरवाही से हुई गई गड़बड़ियां अब खुलकर सामने आ रही हैं,25 जून को जिले जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदवार में सरपंच सहित 15 वार्डों के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए वोट डाले गए मगर वार्ड 13 में कुल 115 मतदाता होने के बावजूद यहां 129 मतदाताओं ने वोट किया है और पीठासीन अधिकारी ने गणना अभिकर्ताओं को बाकायदा गणना पत्रक भरकर भी दिया है जिसमे विधिमान्य मतों की संख्या 112 एवं रिजेक्ट मतों की संख्या 17 कुल मिलाकर 129 वोट डाले गए हैं,वार्ड 13 से दो महिला प्रत्याशी चांदनी बाई बैगा एवं उर्मिला बैगा चुनाव लड़ रही है ग्रामीणों में गणना पत्रक देखने के बाद इस लापरवाही की शिकायत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से करते हुए कार्यवाही की मांग की है,जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही का भरोसा दिया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ