Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकतंत्र के लोक उत्सव में मतदाताओं ने दिखाया भारी उत्साह

सायं 3 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान की खबर

उमरिया- लोकतंत्र के लोक उत्सव में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। प्रातः 6 बजे से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओ की लाईनें लग गई थी। महिला एवं पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ । प्रथम दो घंटों में 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 12 रहा। इसके बाद पूर्वान्ह 11 बजे तक पाली जनपद पंचायत में महिला मतदान का प्रतिशत 27 तथा पुरूष मतदान का प्रतिशत 26 रहा। जबकि करकेली जनपद पंचायत में महिला एवं पुरूष मतदान का प्रतिशत 27 रहा। मध्यान्ह 1 बजे तक पाली जनपद पंचायत मंे 43 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने तथा 46 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने एवं करकेली जनपद पंचायत मंे 46 प्रतिशत महिला मतदाताओ ने एवं 41 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। अपरान्ह 3 बजे तक पाली जनपद में महिला का मतदान प्रतिशत 63 एवं पुरूषों का मतदान का प्रतिशत 58 रहा। करकेली जनपद में महिलाओ के मतदान का प्रतिशत 67 तथा पुरूषों के मतदान का प्रतिशत 58 रहा। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में आयोग द्वारा मतदान हेतु निर्धारित समय अपरान्ह 3 बजे के बाद भी मतदाताओ की कतारें लगी हुई है। 

कड़ी सुरक्ष व्यवस्था के बीच पंचायती राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु मतदान जारी है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां ने पाली एवं करकेली जनपद पंचायतों के अधिकतर मतदान केन्द्रों विशेषकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर रहे है। उन्होंने भ्रमण के दौरान मतदान की गति को बढ़ानें तथा अन्य व्यवस्थाओं के ंसबंध में रिटर्निग आफीसर सहित सेक्टर अधिकारियों तथा पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को त्वरित निर्देश देकर समस्याओं का निराकरण कराया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र महरोई , उफरी, पिनौरा, निपनिया, चिल्हारी, महुरा, बड़ागांव, अखड़ार, कौडि़या आदि का भ्रमण किया। इसी तरह निर्वाचन प्रेक्षक आर आर वामनकर तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने पाली जनपद पंचायत के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था से जुड़े संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत करकेली पंकज नयन तिवारी अपने दल के साथ सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों में सामग्री तथा दल के सदस्यों का प्रेषण सुनिश्चित कराया। उन्होंने करकेली जनपद पंचायत के महरोई ग्राम पंचायत में बनाएं गए मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतदान दल एवं जोनल अधिकारी की  मांग पर अतिरिक्त आठ मतदान कर्मियों की नियुक्ति कराई। जोनल अधिकारियों एवं मतदान दलों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं समस्याओं के निदान का कार्य सहायक पंजीयक आशीष श्रीवास्तव तथा मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा संभाल रहे थे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ