प्रशिक्षण का अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
उमरिया- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु मतदान दलों को शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया, शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया में 16 जून एवं 17 जून को प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे तक एवं अपरान्ह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण पीओ, पी-1, पी-2, पी-3, पी-4 को दिया गया। प्रशिक्षण का निरीक्षण अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन ने करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों का अक्षरशः पालन करें । मतदान दल के सभी सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन संपन्न करानें में अहम भूमिका का निर्वहन करें।
मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक द्वारा मतदान दलों के गठन से लेकर मतदान सामग्री प्राप्त करनें , मतदान सामग्री का मिलान , मतदान दलों की रवानगी, मतदान केंद्र में पहुंचनें के पश्चात की जाने वाली तैयारियों , मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र की तैयारियों , मतदान प्रारंभ करने के पूर्व की जाने वाली कार्यवाहियों, रिर्पोटिंग , कम्युनिकेशन, इस दौरान तैयार किए जाने वाले प्रपत्रों, मतदान के पश्चात मतदान केंद्र पर ही संपन्न होने वाली मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात होने वाली मतगणना के लिए अभ्यर्थी स्वयं या अपने प्रतिनिधि को पृथक-पृथक अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर क्रमबद्ध तरीके से मतदान कक्ष में बैठने की अनुमति एवं परिचय पत्र संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा। मतगणना सर्वप्रथम पंच पद हेतु क्रमबद्ध तरीके से की जाएगी। जिस वार्ड की गणना होगी उसी के अभ्यर्थी या उनका अभिकर्ता गणना कक्ष उपस्थित हो सकेगा। इसके पश्चात सरपंच पद की , फिर जनपद सदस्य की तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना संपन्न होगी। पीठासीन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की गणना की हस्ताक्षरित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में दी जाएगी, लेकिन मतदान दल निर्वाचन परिणाम की घोषण नही कर सकेगे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ