अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में चल रहे युवाओं के विद्रोह को लेकर उमरिया पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी,एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन सहित अन्य संदिग्ध और जमावड़े वाले इलाकों का किया भ्रमण,बढ़ाई गई चौकसी।
उमरिया।केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर लागू किये गए हालिया अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों में युवाओं द्वारा जबरिया विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचाया जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए उमरिया पुलिस प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट घोषित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है एसपी प्रमोद कुमार रविवार की देर रात जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पंहुचे और पूरे स्टेशन परिसर की छानबीन की इस दौरान उनके साथ एसडीओपी,कोतवाली थाना प्रभारी सहित पूरा पुलिस बल मौजूद रहा,पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी संदिग्ध जमावड़ा हो सकने वाली जगहों पर पुलिस को विशेष निगरानी रखने और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ