उमरिया- त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु उपयोग किए जाने वाले मतपत्रों के मुद्रण दल को निर्वाचन प्रेक्षक आर आर वामनकर राप्रसे(सेवा निवृत्त) की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि संवीक्षा के पश्चात निर्वाचन हेतु विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थियों को वर्णमाला क्रम में रिटर्निग ऑफीसर द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। इसके पश्चात मतदान केंद्रवार मतदाता सूची के अनुसार विभिन्न पदो ंके प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र की संख्या का आंकलन प्रारूप 10 में तैयार किया जाएगा। मतपत्र मुद्रण हेतु जिला कोषालय अधिकारी टी एन टेकाम को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनके नेतृत्व यह टीम चिन्हित प्रिंटिंग प्रेस में पहुँचकर मतपत्र मुद्रण का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित रंग के कागज में कराया जाएगा तथा विभिन्न पदों हेतु मतपत्र की गड्डियां नंबरिंग के साथ तैयार की जानी है।जो मतदान दल को मतदान सामग्री के साथ वितरित की जाएगी। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, सहायक कोषालय अधिकारी सत्येंद्र मिश्रा सहित दल के विभिन्न सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ