Ticker

6/recent/ticker-posts

411 मतदाताओं वाली पोलिंग बूथ में पड़े महज 10 वोट,



उमरिया जिले के ग्राम मरदरी में पंचायत चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार,411 मतदाताओं वाली पोलिंग बूथ में पड़े महज 10 वोट,ग्राम पंचायत के परिसीमन को लेकर ग्रामीणों में है नाराजगी,प्रशासन की समझाइश के बाद भी नही माने ग्रामीण।


उमरिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण के मतदान में पंचायत पद के प्रत्यशियों के लिए एक जूलाई को मतदान सम्पन्न कराया गया एक ओर जहां मतदान में महिला,बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए वहीं ग्राम पंचायत धमोखर के सम्मिलित ग्राम मरदरी में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्यायों को पूरा कराने की मांग को लेकर पूर्व से मतदान के बहिष्कार की घोषणा की गई थी और मतदान में भी ग्रामीणों की चेतावनी का असर दिखाई दिया,411 मतदाताओं वाले ग्राम मरदरी पोलिंग बूथ में महज 10 वोट ही पड़ सके हैं जिससे मतदाताओं की नाराजगी स्पष्ट रूप से मतदान के बहिष्कार के रूप में सामने देखने को मिली है।मतदान के बहिष्कार की जानकारी के बाद अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी मौके पर पंहुचे और ग्रमीणों को मतदान करने की अपील की जिसके बाद भी ग्रमीण मतदान के लिए नही राजी हुए।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ