Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस प्रत्याशी को कलेक्टर ने किया जिलाबदर,गरमाई सियासत।



उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद के वार्ड पार्षद चुनाव में कांग्रेस के आदिवासी प्रत्याशी सतिलाल बैगा को कलेक्टर द्वारा जिला बदर किये जाने से गरमाई सियासत,कांग्रेस का आरोप पुलिस और प्रशासन के सहारे परिषद में बैक डोर से कब्जा करना चाहती है भाजपा,वहीँ कांग्रेस के ऊपर अपराधियों को सरंक्षण देने का भाजपा में लगाया आरोप। 


उमरिया।जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद के वार्ड क्रमांक चार से पार्षद पद के कांग्रेस प्रत्याशी सतीलाल बैगा को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिए है इसकी जानकारी के बाद जिले की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है,बता दें सतिलाल बैगा पूर्व में भाजपा से नगर परिषद नौरोजाबाद के अध्यक्ष रहे और इस बार के चुनाव में उन्होंने पाला बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया और वार्ड पार्षद के लिए चुनाव मैदान में है,मतदान के ठीक दो दिन पूर्व जिला बदर किये जाने से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी आक्रोश में है उन्होंने इसके लिए सत्ताधारी भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा के ऊपर जिले के बैगा आदिवासी समाज का अपमान बताया है साथ ही भाजपा के ऊपर प्रशासनिक दबाब के भरोसे नगर परिषद में बैक डोर से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है वहीं भाजपा के बाँधवगढ विधानसभा से विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने एक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को टिकट दिया है जिसके उपर 40-42 आपराधिक मामले दर्ज हैं, बहरहाल नौरोजाबाद नगर परिषद के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए छह जुलाई को मतदान होना है,लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के जिला बदर के आदेश से भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ने अपने जीत-हार के नए समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ