Ticker

6/recent/ticker-posts

बैटरी चोरी करते हुए चोर पिंजरे में फंसा,पुलिस ने किया गिरफ्तार।


उमरिया जिले में बैटरी चोरी करते हुए युवक लोहे के पिंजरे में फंसा,12 घंटे बाद सुरक्षा कर्मियों ने दबोचा,नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पांच नंबर रेलवे कोल साइडिंग का मामला,आरोपी गिरफ्तार।

उमरिया।जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरोजाबाद पांच नंबर रेलवे कोल साइडिंग के कांटा घर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चोर ए सी और बैटरी की चोरी करने की नियत से कांटा घर में घुसा और चोरी करते वक्त लोहे के सरिए से बने पिंजड़े में फस गया जिसकी जानकारी सुरक्षा कर्मियों को गश्ती के दौरान हुई  जिसके बाद इसकी सूचना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । बताया गया है कि आरोपी का नाम संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति उम्र 25 वर्ष है जिसके  कब्जे से दो पैनासोनिक कंपनी की बैटरी भी पुलिस ने बरामद की  है। गौरतलब है कि यह कोल साइडिंग एस ई सी एल जोहिला कालरी के क्षेत्र की सीमा कहलाता है यहां भूमिगत कोयला को रेल के माध्यम से बड़े ट्रांसपोर्टरो तक कोयला भेजा जाता है। बताया जाता है कि कालरी क्षेत्र से अधिकांश लोहे के उपकरण चोरी कर स्थानीय कबाडियो के पास औने पौने दाम में चोरों द्वारा बेच दिया जाता है जिस पर अभी भी कड़ी कार्यवाही न होने से चोरों के हौसले बुलंदियों पर है।नौरोजाबाद टीआई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया है कि आरोपी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है,कबाड़ चोरी की रोकथाम हेतु विशेष कार्यवाही की जाएगी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ