बाँधवगढ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे पाली के सामान्य वन मंडल में बाघ की मौत,दो से तीन दिन पुराना क्षत-विक्षत अवस्था मे मिला शव,सामान्य वन मंडल के बेली बीट की घटना,मौके पर पंहुचा वन अमला,जांच जारी।
उमरिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व की सीमा से लगे सामान्य वन मंडल के जंगल मे बाघ का तीन दिन पुराना शव मिला है घटना पाली परिक्षेत्र के बेली बीट की है जहां वन विभाग के गश्ती दल को बाघ का शव मिला है घटना की जानकारी के बाद वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पंहुचे हैं,डीएफओ मोहित सूद ने बताया है कि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं फोरेंसिक जांच के लिए आवश्यक नमूना सैम्पल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद बाघ की मौत का असल कारण पता चल पाएगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ