जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजे के अवैध व्यापार से जुड़े अन्तर्राजीय गिरोह को पकड़ने में हासिल की कामयाबी,दो अलग-अलग स्थानों से 12 आरोपियों के साथ 28 किलो गांजा जब्त,उमरिया कोतवाली एवं चंदिया थाने की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
उमरिया।जिले में नशे के खिलाफ प्रहार अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांजे के अवैध व्यापार से जुड़े एक अन्तर्राजीय गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है गिरोह के 12 सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं जो उड़ीसा,उमरिया एवं कटनी जिले के रहने वाले हैं दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा राज्य से एक बड़ी खेप उमरिया जिले में पंहुच रही है मुखबिर की सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में कोतवाली एवं चंदिया थाने की टीम अलर्ट हुई और जगह जगह नाके बंदी की गई उमरिया कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन से गांजा की तश्करी को पकड़ा इसी प्रकार चंदिया थाने की पुलिस में स्कार्पियों वाहन में बड़े-बड़े ट्राली बैग से गांजे का अवैध परिवहन करते कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है अन्तर्राजीय गिरोह से जुड़े ये सभी तश्कर उड़ीसा राज्य से गांजा ट्रैन के माध्यम से उमरिया लाते थे और यहां से सड़क मार्ग के माध्यम से एमपी के अन्य जिलों में सप्लाई करते हैं पुलिस ने जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की हैं उन्हें यह मादक दृव्य उमरिया जिले के कौड़िया एवं कटनी जिले के बरही में डिलीवर करना था लेकिन पुलिस के खुफिया तंत्र के आगे आरोपियों के मंसूबे नाकाम हो गए।एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है इनके वित्तीय लेनदेन की भी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि गांजे के अवैध व्यापार की जड़ पर करारा प्रहार किया जा सके।
(अंजनी रॉय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ