नगर परिषद मानपुर के 15 वार्डो के नतीजे घोषित,भाजपा ने जीते 06 वार्ड तो कांग्रेस ने 06 वार्डो में किया कब्जा,निर्णायक भूमिका में निर्दलयीय पार्षद।
कहाँ से कौन जीता।
नगरपरिषद मानपुर में मतगणना के बाद ताजा नतीजों में वार्ड 01 से निर्दलयीय प्रत्याशी संतलाल जीते,वार्ड 02 से कांग्रेस के ज्ञानप्रकाश पटेल जीते,वार्ड 03 से निर्दलयीय धिरामनिया ,वार्ड 04 से निर्दलयीय कुसुम प्रदीप प्रजापति विजयी,वार्ड 05 से निर्दलयीय अतुल तिवारी जीते,वार्ड 06 से कांग्रेस की उर्वशी द्विवेदी विजयी,वार्ड 07 से भाजपा की भारती सोनी विजयी,वार्ड 08 से भाजपा की डॉ सुप्रिया गुप्ता जीती,वार्ड 09 से भाजपा की खुशबू गुप्ता विजयी,वार्ड 10 से कांग्रेस की रुक्की बाई जीती,वार्ड 11 से कांग्रेस के राहुल द्विवेदी जीते,वार्ड 12 से कांग्रेस की पुष्पा शारदा गौतम जीती,वार्ड 13 से भाजपा के शिवराम शुक्ला जीते,वार्ड 14 से भाजपा की सुमन कोल जीती,वार्ड 15 से भाजपा की संतरा बाई विजयी हुई हैं,इस प्रकार नगर परिषद के 15 वार्डों में भाजपा 06 कांग्रेस 05 निर्दलयीय 04 प्रत्यशियों ने जीत हासिल की।
निदलीयों के पाले में परिषद गठन की गेंद।
उमरिया जिले की नवगठित नगरपरिषद में पहली बार सम्पन्न हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को परिषद गठन का जादुई आंकड़ा नही मिला सका है परिषद गठन के लिए 08 पार्षदों के होना आवश्यक है जो भाजपा कांग्रेस के पास नही है इस प्रकार परिषद गठन के लिए पार्षद का चुनाव जीत चुके 04 निर्दलयीय प्रत्यशियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ