Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी में पहली बार बैठ सकता है भाजपा का अध्यक्ष,03 से बढ़कर 05 हुई भाजपा की सदस्य संख्या,01 वोट की दरकार


उमरिया जिला पंचायत में निर्वाचित हो सकता है भाजपा अध्यक्ष,दो निर्वाचित सदस्यों को पार्टी ने दिलाई सदस्यता,जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष ने उठाया बीड़ा।




उमरिया।जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल करने के लिए अब भाजपा की राह आसान नजर आ रही है,जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय के प्रयास से जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 एवं 03 से निर्वाचित सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है इस प्रकार जिला पंचायत में भाजपा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या बढ़कर 05 हो चुकी है,बता दें 10 वार्डों वाली उमरिया जिला पंचायत में भाजपा के कुल 03 सदस्य चुनाव जीते थे वहीं 01 से ओमनारायण सिंह कांग्रेस परिवार से ताल्लुक रखते थे एवं अनुजा पटेल बसपा से,भाजपा ने दोनों निर्वाचित सदस्यों से संपर्क कर उन्हें भाजपा की विचारधारा से जुड़ने का आग्रह किया जिस पर दोनों ने सहमति जताई और भाजपा की सदस्य संख्या बढ़कर 05 हो गई अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए भाजपा को एक सदस्य का समर्थन चाहिए और वोटिंग के दौरान भाजपा को उम्मीद है कि एक अतिरिक्त वोट उन्हें मिलेगा और जिला पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष भाजपा का होगा।

अब भाजपा हुई 05, कांग्रेस 04 और 01 बसपा।

जिला पंचायत सदस्यों की वर्तमान स्थित पर गौर करें तो दो सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाये जाने के बाद भाजपा की सदस्य संख्या 03 से बढ़कर पांच हो गई है जो बहुमत से एक कदम पीछे है वहीं शेष पांच सदस्यों में चार कांग्रेस एवं एक बसपा के हैं,भाजपा की रणनीति  कांग्रेस के किसी एक सदस्य या बसपा के वोट के सहारे अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करना होगा जो आने वाले समय मे सामने आएगा।

पहली बार भाजपा का होगा जिला पंचायत में कब्जा।

जिला पंचायत उमरिया गठन के पश्चात अब तक चार चुनाव हुए हैं जिसमे पहली बार कांग्रेस की चंद्रप्रभा सिंह,दूसरी बार कांग्रेस के अजय सिंह,तीसरी एवं चौथी बार कांग्रेस की ज्ञानवती सिंह अध्यक्ष बन चुकी हैं यह पहला मौका होगा जब भाजपा जिला पंचायत में अपना अध्यक्ष बैठाने के समीप है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने में शेष बचे पांच सदस्यों में भाजपा को कौन समर्थन देता है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ