आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले के दो होनहार लाठी खिलाडी साउथ एशियन अंतरराष्ट्रीय लाठी मित्रता प्रतियोगिता में भारत देश का करेंगे प्रतिनिधित्व,27 और 28 जुलाई को नेपाल के काठमांडू में होगा आयोजन,लाठी प्रतियोगिता के दौरान संभागीय लाठी प्रमुख प्रमोद विश्वकर्मा को बनाया गया है रेफरी,भारत नेपाल सहित दक्षिण एशिया के अन्य देशों के खिलाडी लेंगे हिस्सा।
आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले के दो युवा लाठी खिलाडियों का चयन साउथ एशियन अंतरराष्ट्रीय लाठी मित्रता प्रतियोगिता 2022 के लिए हुआ है ये दोनों खिलाडी शनि बंजारे एवं रश्मि मिश्रा 27 एवं 28 जुलाई को नेपाल के काठमांडू में आयोजित दक्षेश देशों की लाठी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे,दोनों खिलाडी उमरिया जिले के पाली ब्लॉक के रहने वाले हैं और संभागीय लाठी प्रमुख प्रमोद विश्वकर्मा के सानिध्य में लाठी चलाने का हुनर सीखते रहे हैं,इसके अलावा इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रेफरी/जज के लिए प्रमोद विश्वकर्मा का चयन हुआ है,उमरिया जिले के खिलाडियों द्वारा देश का प्रतिनिधत्व करने पर जिले के खिलाडियों सहित नागरिकों में उत्साह बना हुआ है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ