उमरिया जिला पंचायत चुनाव सम्पन्न, टाई वोट से भाजपा की अनुजा पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष,कांग्रेस-भाजपा को मिले थे पांच-पांच मत,कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप प्रशासन ने बदल दी पर्ची।
उमरिया।जिला पंचायत सभागार में आज शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमे भाजपा कांग्रेस ने पांच-पांच मत हासिल किया और परिणाम टाई हो गया जिसके बाद दोनों प्रत्यशियों के नाम की पर्ची मटके में डालकर किशोर से पर्ची निकलवाई गई जिसमें अनुजा पटेल की पर्ची निकली और वह विजयी घोषित की गई हैं बता दें जिला पंचायत निर्वाचन में कांग्रेस से सावित्री सिंह एवं भाजपा से अनुजा पटेल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया दोनों प्रत्यशियों को पांच-पांच मत मिलने से परिणाम टाई हो गया जिसके बाद लाटरी सिस्टम में अनुजा की जीत हो गई।
कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप बदली गई पर्ची।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की ओर से नामांकित सावित्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पर्ची में उनका नाम बाहर आया था लेकिन उसे बदल दिया गया है भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए उसके साथ षडयंत्र किया गया है।
मंत्री मीना सिंह ने भाजपा में शामिल कराया था अनुजा पटेल को
उमरिया जिला पंचायत की नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल निर्दलयीय वार्ड 3 से जिलापंचायत का चुनाव जीती थी जिसके बाद जनजतीय कार्य मंत्री मीना सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात कर भाजपा की सदस्यता दिलाई और उन्हें जिला पंचायत ले अध्यक्ष के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा और टाई वोट से जीतकर अनुजा जिला पंचायत की अध्यक्ष बन गई।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ