उमरिया में चीतल के शिकार के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की कार्यवाही,मौके से जब्त किया गया चीतल का मांस और शिकार में प्रयुक्त औजार,सामान्य वन मंडल के उमरिया परिक्षेत्र अंतर्गत चंदवार गांव की घटना।
उमारिया में वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए दुर्लभ वन्य जीव चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,घटना सामान्य वन मंडल के उमारिया परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदवार की है जहां पहले आरोपियों ने फंदा लगाकर चीतल का शिकार किया फिर उसका मांस खाने के फिराक में थे मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने वन मंडलाधिकारी मोहित सूद के निर्देशन एवं उप वन मंडल अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में टीम गठन कर छापामार कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों टिडू बैगा,नंदलाल यादव एवं दयाराम बैगा को गिरफ्तार शिकार के आरोप के गिरफ्तार किया है वहीं वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से चीतल का मांस एवं शिकार के प्रयुक्त औजार भी जब्त किए हैं रेज ऑफिसर उमरिया योगेश गुप्ता ने बताया है कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
कड़ाई से पूछताछ में उगले राज।
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम में ग्राम चंदवार में दबिश दी जहां सबसे पहले टिडू बैगा को गिरफ्तार किया गया और उससे कड़ाई से पूछताछ के बाद नंदलाल यादव एवं शिकार के मास्टर माइंड दयाराम बैगा को गिरफ्तार किया गया सभी आरोपी चीतल का शिकार कर उसके मांस का बंटवारा कर चुके थे लेकिन वन विभाग की सक्रियता से आरोपियों को धर-दबोचा गया।(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ